-
Advertisement
हिमाचल में बनाए 142 पिंक पोलिंग बूथ, महिला कर्मचारी निभा रहीं सेवाएं
शिमला। समस्त भारत में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार दिए जा रहे हैं। इस बार के हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 142 पिंक पोलिंग बूथ (142 pink polling booth) बनाए गए हैं। इन बूथों पर 568 महिलाएं तैनात की गई हैं। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। इन पोलिंग बूथों पर ये महिला कर्मचारी (female employees) उन वोटर को फूल मालाएं भी पहना रही हैं जो पहली बार मतदान करने के लिए आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटें हैं। तो ऐसे में हर हलके में दो पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल ठंड के बीच वोटिंग का जबरदस्त क्रेज, लगीं कतारें
वहीं विशेष बात यह देखने को मिल रही है कि इन बूथों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला पुलिस कर्मियों (female police personnel) को दी गई है। इन बूथों में से चुराह के तीसा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला , भरमौर (Bharmour) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर और खानी, चंबा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरारा और चौंतरा को पिंक पोलिंग बूथ बना गया है। इसी तरह से डलहौजी में सलूणी और सुंदला, भटियात में छौबारी राजकीय डिग्री कॉलेज, नूरपुर में सदवां और सैनिक रेस्ट हाउस नूरपुर, इंदौरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोहताली, इंदौरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को भी पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया है। इसी फतेहपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेहानए ग्राम पंचायत सुनेतए नाहन विधानसभा सीट का पोलिंग बूथ नंबर 33 का नाम शामिल है। इस बूथ पर सभी महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं। वहीं जवाली, देहरा, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, सुलह, नगरोटा बगवां, कांगड़ा, शाहुपर, धर्मशाला, पालमपुर, शिमला, बैजनाथ, लाहुल स्पीति, मनाली, कुल्लू, बंजार, आनी, करसोग (Lahaul Spiti, Manali, Kullu, Banjar, Ani, Karsog) , सुंदरनगर, बिलासपुर, नाचन, सराज, द्रंग, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, मंडी, बल्ह, सरकाघाट और भोरंज भी पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।