-
Advertisement
सोलन के नालागढ़ में चोरों ने तोड़ा घर का ताला, नगदी और सिलेंडर चुराए
नालागढ़। हिमाचल में महंगाई के इस दौर में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) भी चोरों के निशाने पर हैं। सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Industrial Area Nalagarh) में चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां से चोर नगदी के साथ गैस सिलेंडर को भी अपने साथ ले गए। मामला पुलिस थाना नालागढ़ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुआ है। यह चोरी राज्य कर एवं आबकारी विभाग नालागढ़ (State Tax and Excise Department Nalagarh) की आवासीय कॉलोनी में हुई है। वहीं पीड़ित ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:ऊना में महिलाओं ने लूटा बुजुर्ग, ब्लेड से बैग काटकर उड़ाई एक लाख की नकदी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बीते रोज अज्ञात चोरों (Thieves) ने उनके घर में कमरे का ताला तोड़ कर 10 से 12 हजार की नक़दी के साथ एक सिलेंडर चोरी (Theft) कर लिया। पुलिस को दिए ब्यान में वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर गया था। पीछे से किसी व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। बता दें कि हिमाचल में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। जैसे जैसे सर्दी का मौसम अपने चर्म पर पहुंचता है। वैसे वैसे चोर गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं। ऐसी ही एक चोरी की घटना सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से सामने आई है। यहां चोरों ने पुलिस थाना के पास ही चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।