-
Advertisement
हिमाचल में घर बना हुआ मुश्किल, बढ़े रेत.बजरी और ईंट के दाम
शिमला। हिमाचल पर महंगाई (Inflation) की एक और गाज गिरी है। यहां सीमेंट, रेत, बजरी और ईंट (Cement, Sand, Gravel and Brick) के दाम बढ़ गए हैं। जाहिर है कि अब घर बनाना 25 फीसदी महंगा हो गया है। जल्द ही सीमेंट के दाम भी बढ़ सकते हैं। वहीं सरिये के भाव में थोड़ी कमी आई है। बिलासपुर (Bilaspur) में रेत का एक टिप्पर पहले 17 हजार रुपए का आता था। अब इसका दाम 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसमें 400 फीट माल होता था। वहीं बजरी का एक टिप्पर अब 13 हजार से 14 हजार रुपए हो गया है। वहीं ईंट भी महंगी हो चुकी है। इसमें एक से दो हजार रुपए तक की महंगाई हुई है। । सीमेंट, सरिया विक्रेता सतपाल एंड कंपनी और सत्य प्रकाश एंड कंपनी के मालिक सतपाल व सत्यप्रकाश ने कहा कि बढ़िया क्वालिटी की ईंट के दाम में एक से दो हजार तक का इजाफा हुआ है। वहीं थोड़ी हल्की क्वालिटी की ईंट के दाम में एक हजार से पंद्रह सौ रुपये तक बढ़ोतरी है। कहा कि सीमेंट के दाम में दो माह से कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- कुल्लू.धर्मशाला के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, पर्यटन में आएगा निखार
अल्ट्राटेक सीमेंट 425 से 430 रुपये प्रति बैग, अंबुजा सीमेंट 430 रुपए और एसीसी सीमेंट (ACC Ciment) का दाम भी 425 से 430 रुपए तक है। वहीं अगर सरिए की बात करें तो दिवाली तक सरिये का दाम साढ़े सात हजार था। मगर एक महीने में ही यह दाम हजार से पंद्रह सौ रुपए प्रति क्विंटल हो गए। इसके अतिरिक्त सीमेंट के दाम भी बढ़ने वाले हैं। इसमें दस से पंद्रह रुपए तक बढ़ सकते हैं। पहले जिला सोलन में रेत और बजरी की ट्रॉली दो हजार में मिल जाती थीए लेकिन अब यह 2900 और 3000 हजार के बीच में मिल रही है।