-
Advertisement
दीपक चाहर अभी पूरी तरह से फिट नहीं, खेलने पर बना सस्पेंस
भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) की वनडे सीरीज चल रही है। पहला मैच भारत हार चुका है। वहीं भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को फिटनेस के चलते इससे बाहर होना पड़ा था। इसमें आईपीएल 2022, टी 20 वर्ल्ड कप 2022 भी शालि है। वहीं उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। मगर उन्हें पहले वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। इसके लिए सभी ने हैरानी जताई थी कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।
यह भी पढ़ें:ऊना में अंडर-17 फुटबॉल लीग चैंपियनशिप, प्रदेशभर के आठ क्लबों की टीमें दिखा रही दमखम
न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें फिटनेस के चलते शामिल नहीं किया गया था। वहीं इस संबंध में बीसीसीआई के एक चयनकर्ता ने बताया कि दीपक चाहर अभी सौ फीसदी फिट (Fit) नहीं हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बनी हुई है। जानकारी के अनुसार दीपक चाहर टीम में हैं, लेकिन वो सौ फीसदी फिट नहीं हैं। दीपक को कई चोटें आई थीं और इस हालात में जल्दबाजी में उन्हें खिलाना सही नहीं होगा। वो भारतीय टीम के साथ हैं और जब फीजियो को लगेगा कि वो 100 प्रतिशत फिट हैं तो वो खेलेंगे। दीपक चाहर फरवरी 2022 में चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर ही हैं। वहीं भारत बनाम वेस्टइंडीज टी 20 के तीसरे टी 20 के दौरान ही चाहर को चोट लगी थी। उनके दाहिने पैर का क्वाड्रिसेप्स फट गया था। दीपक चाहर को ये इंजरी तब हुई थी जब वो आईपीएल 2022 के लिए सीएसके द्वारा 14 करोड़ में खरीद लिए गए थे।