-
Advertisement
कुल्लू-मनाली एनएच पर कार और बस टकराई, तीन की गई जान
कुल्लू। कुल्लू-मनाली एनएच (Kullu-Manali NH) पर एक बहुत दर्दनाक हादस सामने आया है। यहां एक कार (Car) और बस (Bus) की टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे, जिसमें एक को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार कार मनाली से कुल्लू की ओर जा रही थी कि बस के साथ टक्कर हो गई। यह बस भी कुल्लू-मनाली जा रही थी।
यह भी पढ़ें:कुठेड़ा में ऑल्टो एचआरटीसी बस से टकराई, चालक सहित महिला जख्मी
मृतकों की पहचान हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) उम्र 28 वर्ष रोपड़ पंजा, नीना छुनंदा उम्र 44 वर्ष वासी मनाली व छेरिंग डोलकर (Chhering Dolkar) वासी मनाली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिगजि न नमग्याल उम्र आठ वर्ष वासी मनाली को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला। वहीं एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (Gurdev Sharma) ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया गया है। गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को भी मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group