-
Advertisement
Viplav Thakur | Election | Police |
धर्मशाला में मध्यरात्रि को पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री विप्लव ठाकुर, धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर एव पार्षद दविंद्र जग्गी के पड़ोसी राठौर,कोतवाली बाजार की पार्षद नीनू शर्माए चैतडू के कांग्रेस नेता हरभजन भज्जी के घरों के बाहर तोड़फोड़ की गई है। इसकी शिकायत पीड़ितों ने संबंधित पुलिस स्टेशन में लिखवाई है। धर्मशाला पुलिस के अनुसार नगर निगम के श्यामनगर और कोतवाली बाजार वार्ड नंबर 5 की पार्षद ने लिखित में शिकायत दी है। जिसकी जांच की जा रही है। यह पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी देखी जा रही है। यह मध्यरात्रि 1ण्15 बजे घटित हुई है। जिसमें घरों में तोड़फोड़ करने वालों के चेहरे पहचाने जा सकते हैं। वहीं,पता चला है कि पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक धर्मशाला से शिकायत की है। उसके बाद पुलिस ने उनके घर के टूटे शीशों की तस्वीर ले ली हैं। ये सब विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हुआ है।