-
Advertisement
mandipolice || accident || Tanker
/
HP-1
/
Jan 04 20232 years ago
वी कुमार/ मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक टैंकर अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरा। इस हादसे में अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि पुलिस ने आशंका के आधार पर सर्च आपरेशन को जारी रखा हुआ है। यह सर्च आपरेशन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह मालूम नहीं कि टैंकर में दो ही लोग थे या फिर ज्यादा लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी सूचना करीब 7 बजे मिली।
Tags