-
Advertisement
सुक्खू सरकार ने पांच सचिवालय अधिकारी किए इधर उधर, यहां जाने पूरी डिटेल
शिमला। प्रदेश सरकार ने सचिवालय सेवा के पांच अधिकारियों ( secretariat officers) को आईएएस अफसरों के साथ डयूटी तय कर दी है। वरिष्ठ निजी सचिव कार्मिक पूल के उमेश जस्वाल को प्रधान सचिव आरडी नजीम (Principal Secretary RD Nazim) के कार्यालय में तैनाती दी गई। इसी तरह से वरिष्ठ निजी सचिव सुदेश कौर को आरडी नजीम के कार्यालय से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के कार्यालय के लिए तबादला किया गया।
यह भी पढ़ें:15 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, हिमाचल हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना
मुख्य सचिव के विशेष निजी सचिव सरोज सिंह को विशेष निजी सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक विभाग में पूल पर सेवाएं दे रहे विशेष निजी सचिव बोद्धराज चंदेल को विशेष सचिव निजी सचिव प्रधान सचिव पशुपालन डा. अजय शर्मा और सुरेश कुमार को वरिष्ठ निजी सचिव मुख्य सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर तबादला (Transfer) किया गया।
उप मुख्यमंत्री के साथ अटेच सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को उप मुख्यमन्त्री के साथ अटेच किया। वे परिवहन के साथ ऊर्जा, टूरिज़्म, वन विभाग देखेंगे।