-
Advertisement
National Girl Child Day || Kalyan Bhawan || Una
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऊना जिला मुख्यालय के कल्याण भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि आईसीडीएस के जिला परियोजना अधिकारी सतनाम सिंह और सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल भी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने का संदेश देती एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान डीसी राघव शर्मा ने जिला की होनहार बेटियों को सम्मानित करने के साथ साथ बेटियों को गोद लेने वाले अभिभावकों को पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त बेटियों की पढ़ाई के लिए कर्ज लेने वाले अभिभावकों के साथ साथ महिला उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ रही बिन मां-बाप की बच्चियों को विशेष रुप से सम्मानित कर उनके शिक्षण कार्य के लिए सरकारी स्तर पर आर्थिक मदद भी प्रदान की गई है।