-
Advertisement
हिमाचल शातिरों ने बैंक की ऐप अपडेट करने के बहाने की 4 लाख की धोखाधड़ी
धर्मशाला/चिंतपूर्णी। हिमाचल में साइबर ठगी (Cyber Crime) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला जिला कांगड़ा के धर्मशाला से सामने आया है। यहां शातिरों ने धर्मशाला के एक व्यक्ति देशराम शर्मा के खाते से 4 लाख से अधिक की नगदी उड़ा ली। शातिरों ने पीड़ित व्यक्ति को एसबीआई का YONO एप अपडेट करने का मैसेज भेजा था, जिस पर क्लिक करते ही खाते से तीन अलग अलग ट्रांजेक्शन हुई और करीब 4 लाख से अधिक की राशि खाते से निकल गई। पीड़ित देशराम शर्मा ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस ने दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: शराबी नशे में पड़ोसी को बचे दिया मकान, पत्नी ने दर्ज करवाया धोखाधड़ी का मामला
पुलिस को सौंपी शिकायत में देशराम शर्मा ने बताया कि उसका एसबीआई धर्मशाला (SBI Dharamshala) ब्रांच में खाता है। उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई (SBI) का एक अधिकारी बताया कहा कि आपका YONO एप बंद होने वाला है। अगर आप इस ऐप को आगे भी चालू रखना चाहते हैं तो इसे अपडेट कर लें। इसके बाद एप को अपडेट करने के लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक का मैसेज आया, जिसे क्लिक करते ही उसके खाते से तीन ट्रांजेक्शन से 4 लाख 5 हजार 989 रुपए निकाल लिए गए। वहीं पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती के खाते से निकले 31 हजार
ऊना (Una) जिला के चिंतपूर्णी में एक युवती के साथ शातिरों ने ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करते हुए खाते से 31 हजार रुपए निकाल लिए। युवती ने चिंतपूर्णी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। चिंतपूर्णी थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि गांव धर्मसाल महंता निवासी युवती ने शिकायत दी है। युवती ने बताया कि उसने पैसे नहीं निकलवाए और ना ही घर में किसी ने निकलवाए, फिर भी 31 हजार निकलने का मैसेज आया। युवती ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक गई और पता किया तो उसके खाते से 31 हजार रुपए निकल चुके थे। युवती ने तुरंत खाता ब्लॉक कराया और थाने में आकर शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।