-
Advertisement
हमीरपुर के भोरंज में हार्डवेयर की दुकान और मकान में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान
भोरंज। हिमाचल के हमीरपुर जिला (Hamirpur District)के उपमंडल भोरंज में एक दुकान (Shop) और साथ लगते रिहायशी मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान राख हो गया। यह आग टिक्कर खतरियां बाजार में हार्डवेयर की दुकान में लगी थी। पीड़ित हार्डवेयर स्टोर के मालिक विजय कतना ने बताया कि रत्नी देवी पत्नी स्वर्गीय हेम राज से किराए पर दुकान ली हुई है। शनिवार को करीब 11 बजे वे अपनी दुकान जोकि एक बड़ा हाल है उससे दूसरे लड़कों के साथ सामान लोड कर रहे थे। दुकान के भीतर रखे दूसरे सामान के अलावा तारपीन के तेल की 500 पेटियां रखी थीं जहां पर बिजली का मीटर भी था।
बिजली के मीटर से निकली चिंगारी, दुकान-कमरे में रखा सारा सामान जला
विजय कतना ने बताया कि बिजली के मीटर से अचानक चिंगारी निकली और देखते ही देखते पूरा कमरा आग (Fire)की लपटों में तबदील हो गया। आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि ऊपर वाले कमरे तक पहुंच गई, जिसमें मकान (House) मालिक रत्नी देवी पत्नी स्वर्गीय हेम राज स्वयं रहते हैं। कमरे के अंदर रखा उनका घरेलू सामान यहां तक कि उनके कमरे की दीवारों में लगी टाइलें भी टूट कर उखड़ गईं। कमरे के अंदर रखा सारा सामान मकान सहित आग की भेंट चढ़ गया। इसकी सूचना उन्होंने थाना प्रभारी भोरंज सूरम सिंह धीमान को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दमकल चौकी भोरंज इत्यादि को सूचित कर स्वयं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। हार्डवेयर स्टोर के मालिक विजय कतना ने बताया अग्निकांड में उनका 20 लाख से अधिक और उनके मकान मालिक का 30 लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है। तहसीलदार टौणी देवी व हलका पटवारी ने 4 हजार रुपए विजय कतना और 6 हजार रुपए रत्नी देवी को फौरी राहत के रूप में दिए हैं।