-
Advertisement
अनिल शर्मा बोले: अब नहीं करेंगे जनता से गद्दारी, कांग्रेस से अच्छे संबंध मंडी के विकास में आएंगे काम
मंडी। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) में सीएम सुखविंदर सिंह और तमाम मंत्रियों से मंडी सदर से बीजेपी विधायक (BJPMLA) व पूर्व में कांग्रेस के ही सिपाही रहे अनिल शर्मा के अच्छे संबंध है और यहि मंडी सदर में रूके हुए और पाइपलाइन में पड़े विकास कार्यों को करवाने में सहायक सिद्ध होंगे। यह बात रविवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सदर मंडी से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा (BJP MLA Anil Sharma) ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बातें करते हैं कि उनके कांग्रेसियों से अच्छे संबंध (Good Relations With Congress) हैं तो वह उनका फायदा अब सदर हल्के में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मात्र दो माह के कार्यकाल में कई सड़कें सदर हल्कें में दी गई। इसके साथ ही शहर से जेल को शिफ्ट करने, पार्किंग व खेल कंपलेक्स बनाने के साथ ही शहर में बाइपास बनाने की योजना भी आगे बढ़ी है। अनिल शर्मा ने बताया कि इसके लिए जब उन्होंने प्लानिंग की बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh) से बात कि तो उन्होंने प्राथमिक्ता के आधार पर मंडी में होने वाले जरूरी विकास कार्यों के लिए ग्रांट देने की बात कही है। इसके साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
सदर में पार्टी की मजबूती का कार्य मंडल अध्यक्ष को सौंपा
उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने दोबारा से मौका दिया है और अब से मंडी की जनता के साथ गद्दारी नहीं करेंगे और सदर के विकास के लिए सरकार के स्तर पर जो भी होगा उसके लिए प्रयासरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सदर में पार्टी की मजबूती का कार्य मंडल अध्यक्ष को सौंप रहे हैं और सदर में एक विधायक के नाते अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह कांग्रेस की सरकार होते हुए भी अपने विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
हिमाचल प्रदेश ने अपना इतिहास दोहराया हुआ सत्ता परिवर्तन वहीं. अनिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपना इतिहास दोहराया है और यहां पर एक के बाद दूसरे दल की सत्ता में वापसी हुई है। उन्होंने खेद भी जताया कि बहुत कुछ होने के बाद भी बीजेपी प्रदेश में अपनी सरकार को रिपीट नहीं करवा पाई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस केवल अपनी दस गारंटियों के बल पर ही सत्ता में आई है, लेकिन वह इसे कैसे पूरा करेंगे यह आने वाला समय ही बताएगा। उन्होंने कहा कि संस्थानों को बंद करने की एक नई रीत कांग्रेस ने चलाई है जो कि सही नहीं है। उन्होंने बताया कि बीजेपी बंद हुए संस्थानों को बहाल करने के लिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र में कांग्रेस को बीजेपी पूरी तरह से बेनकाब करेगी व जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।