-
Advertisement

19 साल बाद टूटी अंगूरी भाभी की शादी, पति से हुई अलग -18 साल की बेटी की है मां
भाबीजी घर पर हैं एक्ट्रेस (Bhabiji Ghar Par Hain Actress) शुभांगी अत्रे की 19 साल बाद शादी टूट (Marriage Broke) गई है। शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) अपने पति पीयूष पूरी से अलग (Separated) हो गई हैं। टेली चक्कर (Tele Chakkar) के ऑफिशियल इंस्टा पेज से इस खबर को शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है, भाबीजी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्रे पति पीयूष पूरी (Piyush Puri) से शादी के 19 साल बाद हुईं अलग। शुभांगी अत्रे मशहूर कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) के किरदार में देखी जाती हैं। इस खबर ने फैन्स को हैरान कर दिया है।
लव मैरिज हुई थी शुभांगी-पीयूष की
शुभांगी और पीयूष की लव मैरिज (Love Marriage) हुई थी। घरवालों से छुपकर दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की थी, हालांकि बाद में पियूष से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने उन्हें अपने परिवार से मिलवाया था। शुभांगी के मुताबिकए पियूष उनके पड़ोसी थेए दोनों एडल्ट थेए लेकिन फिर भी उन्हें लगता था कि उनके घरवाले इस शादी के लिए नहीं मानेंगे। शुभांगी अत्रे के पति पीयूष पूरी एक जाने-माने (Businessman) बिजनेसमैन हैं। उनकी 18 साल की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम (Aashi) आशी है।
View this post on Instagram
फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
शुभांगी अत्रे के पति से अलग होने की (Shubhangi Atre separation From Her Husband) खबर पर फैन्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, आजकल यह फैशन बन गया है। एक अन्य ने लिखा है, ये शॉकिंग है, तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, ऐसा क्या हो गया।