-
Advertisement
2023 World Cup की तारीखों के बीच धर्मशाला के लिए आई बड़ी खुशखबरी
भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के शेड्यूल का खुलासा हो चुका है। यह पहली बार होने जा रहा है जब भारत अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्टूबर से हो सकती है। वहीं, फाइनल 19 नवंबर को खेला जा सकता है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में खेला जा सकता है, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस सबके बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala in Himachal Pradesh) के लिए भी खुशनुमा खबर सामने आई है।
कुल होंगे 48 मैच
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए कम से कम एक दर्जन स्टेडियम को चुना है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, गुवाहाटी, मुंबई हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर और राजकोट जैसे शहर शामिल हैं। टूर्नामेंट में 46 दिनों में कुल 48 मैच होंगे। बीसीसीआई ने हालांकि, मैचों के लिए अभी तक कोई विशेष स्थान का चुनाव नहीं किया है और ना ही वार्म अप मैचों को लेकर शहर चुने हैं। यह देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग समय पर मानसून के मौसम (Mansoon Season) की वजह से है।
मंजूरी मिलने का इंतजार
आमतौर पर आईसीसी विश्व कप (World Cup Schedule) के कार्यक्रमों की घोषणा कम से कम एक साल पहले कर देता है, लेकिन इस बार वह बीसीसीआई और भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है। इसमें दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, टूर्नामेंट के लिए कर में छूट प्राप्त करना, और पाकिस्तान टीम के लिए वीजा मंजूरी, जो 2013 की शुरुआत से (ICC Tournaments) आईसीसी के टूर्नामेंट्स को छोड़कर भारत में नहीं खेली है।