-
Advertisement
सीएम सुक्खू के बोल-कांगड़ा एयरपोर्ट एक्सटेंशन से नहीं होगा कोई विस्थापित
शिमला। कांगड़ा एयरपोर्ट एक्सटेंशन (Kangra Airport Extension) से जुड़े सवाल के जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने हिमाचल विधानसभा में कहा कि इस प्रोजेक्ट से किसी भी परिवार को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा। सरकार उनके लिए योजना लेकर आएगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सटेंशन को 14 में से 10 गांव राजी हो गए हैं। शेष चार गांव के लोगों से भी बात करके उनकी शंकाओं को दूर किया जा रहा है।
एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जरूरी
सीएम सुक्खू ने यह बात विधायक (MLA Vipin Singh Parmar) विपिन सिंह परमार, चैतन्य शर्मा,सुधीर शर्मा व पवन काजल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से प्रभावितों को सरकार उचित मुआवजा देगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि 70 साल से हिमाचल में कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं बना। सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जरूरी है।