-
Advertisement
राज्यपाल बोलेः जनसहयोग के बिना नशे का खात्मा नहीं, लोगों की करनी होगी मदद
मंडी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला( Governor Shiv Pratap Shukla)मंडी के दौरे पर है। उन्होंने आज जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) और नशा निवारण केंद्र का दौरा किया। इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बिना जनसहयोग के नशे का खात्मा संभव नहीं है।
शुक्ला ने किया जोनल अस्पताल मंडी और नशा निवारण केंद्र मंडी का दौरा
शुक्ला ने कहा जोनल अस्पताल मंडी में मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। आने वाले समय में इनमें और ज्यादा ईजाफा करने की जरूरत है। नशा निवारण केंद्र का भी सही ढंग से संचालन हो रहा है। 20 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र में आज सिर्फ 4 लोग उपचाराधीन हैं।
शुक्ला ने कहा लोगों को चाहिए कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में जा चुका है तो उसे इन केंद्रों तक पहुंचाएं और उसका उपचार करवाकर उसे बेहतर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए शासन और प्रशासन अपनी तरफ से बेहरीन प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह तब तक संभव नहीं जब तक जनसहयोग नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आज टीबी जैसी बीमारी भी नशे के प्रचलन के कारण ही बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि ऐसे बीमारियों के खात्मे के लिए भी मिलकर प्रयास करें ताकि शासन और प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को बल मिल सके। इस मौके पर उनके साथ सदर के विधायक अनिल शर्मा और जिला के सभी उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:नगर परिषद जोगिंदरनगर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group