-
Advertisement

किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक से पहले बकिंघम पैलेस के बाहर फेंके गए कारतूस, महल सील
किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक से ठीक पहले बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के बाहर कारतूस फेंके जाने से सनसनी फैल गई है। इस आरोप में पैलेस के बाहर एक शख्स को गिरफ्तार करते हुए,महल को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति को महल के पास कारतूस (Cartridges) फेंके जाने के बाद अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया है कि लंदन में बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace in London) के बाहर संदिग्ध शॉटगन के कारतूस फेंके जाने के बाद एक नियंत्रित विस्फोट हुआ है जिसके बाद एक शख्स को पकड़ा गया है।
महल को सील कर लॉकडाउन लगाया
इसके बाद महल को पूरी तरह से सील (Palace Sealed) कर लॉकडाउन लगा दिया गया। महल के अधिकारी जोसेफ मैकडोनाल्ड के मुताबिक अधिकारियों ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसे पुलिस हिरासत को सुपुर्द कर दिया। ये सब कुछ उस वक्त हुआ है जब छह मई को किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक (Coronation of King Charles III) होने जा रहा है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति को हथियार रखने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है और व्यक्ति के बैग की तलाशी भी ली गई है कि कहीं कुछ संदिग्ध तो नहीं है।
घटना के वक्त राजा और महारानी पैलेस में नहीं थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह घटना हुई उस समय राजा और महारानी बकिंघम पैलेस में नहीं थे। पुलिस ने कहा कि यह कोई (Terrorist Incident) आतंकवादी घटना थी। संदिग्ध के मानसिक स्वास्थ्य इतिहास की जांच की जा रही है।