बालिका वधु एक्ट्रेस ने मालदीव
में दिखाया बोल्ड अंदाज
बालिका वधु फेम महिमा मकवाना
मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं
छुट्टियों के दौरान महिमा का
लुक इतना हॉट है कि लोग
उन्हें पहचान नहीं पा रहे
महिमा ने अपने इंस्टाग्राम पेज
पर इन वेकेशन की तस्वीरों को
शेयर कर तहलका मचा दिया
तस्वीरों में महिमा बिकिनी
पर एक स्टॉल बांधकर समंदर की
लहरों में मस्ती करती दिख रही
तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने बताया है
कि मालदीव हमेशा से खूबसूरती की
वजह से उनकी फेवरेट लिस्ट में रहा
एक्ट्रेस ने अपनी छुट्टियों के दौरान
कई एक्टिविटी की और तमाम
लाजवाब खानों का लुफ्त उठाया
लोग उनकी तस्वीरों पर कमेंट
करके उनकी तारीफ कर रहे हैं
और बोल रहे हैं कि वह स्क्रीन
से काफी खूबसूरत दिख रही हैं