-
Advertisement
WTC फाइनल से पहले फिट हुआ ये चोटिल खिलाड़ी, टीम को जिताए हैं कई मैच
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम (Team India) के स्टार गेंदबाज उमेश यादव हैमस्ट्रिंग इंजरी से रिकवर हो गए हैं।
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर डब्लयूटीसी के फाइनल से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं जयदेव उनादकट के खेलने पर भी सस्पेंस नजर आ रहा है। वहीं, इसी बीच अब उमेश यादव (Umesh Yadav) का रिकवर होने भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी खबर है।
तेज गेंदबाज हैं उमेश
उमेश यादव भारतीय टीम एक तेज गेंदबाज हैं। उमेश यादव आखिरी बार 26 अप्रैल को आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेले थे। इसके बाद हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उमेश मैदान से दूर हो गए थे। हालांकि, अब उमेश फिट हैं और केकेआर (KKR) के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
टीम को जिताए कई मैच
हमेशा से ही उमेश यादव बेहतरीन बॉलिंग के लिए विदेशों में जाने जाते हैं। उमेश ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। भारतीय टीम के लिए उन्होंने 56 टेस्ट मैचों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं।
फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा, जिसकी पिच फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार होती है।
करना पड़ा हार का सामना
पिछले 10 साल से भारतीय टीम एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये दूसरा फाइनल है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2020-21 फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।