पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर की बीना पाठक का बोल्ड लुक
मिर्जापुर की बीना पाठक
का असली नाम रसिका
दुग्गल,दमदार अभिनय से
जीता है इस एक्ट्रेस ने दर्शकों
का दिल
रसिका दुगल की अदाकारी तो पर्दे पर हर किसी ने देखी है, उनसे जुड़ी बातें भी हैं बेहद दिलचस्प
जमशेदपुर में पली बढ़ी रसिका दुगल मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट हैं उन्होंने अपनी हायर स्टडीज दिल्ली और मुंबई से पूरी की
रसिका दुगल ने एक्टिंग से पहले पब्लिक स्पेस में जेंडर के इर्द गिर्द घूमने वाले प्रोजेक्ट पर एक रिसर्च असिस्टेंट के रूप में नौकरी की
एक्टिंग में रूची हुई तो उन्होंने पुणे
स्थित एफटीआईआई में एडमिशन
लिया और वहां से एक्टिंग में पोस्ट
ग्रेजुएट डिप्लोमा किया
रसिका दुगल नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म हामिद में भी अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत चुकी हैं