वाणी कपूर अपने लाजवाब फैशन
सेंस और ब्यूटी के लिए जानी जाती
हैं, देखें उनका सेक्विन साड़ी में
ट्रेडिशनल लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर
का बोल्ड और डेयरिंग फैशन
के कारण लोगों को उनका
अंदाज काफी पसंद आता है
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम
पर बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर
की हैं, इन फोटो में एक्ट्रेस बला
की खूबसूरत लग रही हैं
एक्ट्रेस वाणी कपूर के साड़ी लुक
से नजरें हटाना आसान नहीं होगा
वाणी की आउटफिट वेडिंग सीजन
में परफेक्ट इंस्पिरेशन से कम नहीं है
वाणी की साड़ी शिफॉन फैब्रिक की है लैवेंडर कलर की साड़ी में ओंब्रे इफेक्ट और सिल्वर टोन बेहद क्लासी लग रहा है
साड़ी में शानदार सेक्विन वर्क किया गया है, वाणी ने लैवेंडर कलर के साथ वी नेक शेप का डीप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है