अदिति राव हैदरी ने येलो गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

अदिति राव हैदरी ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं

अदिति राव हैदरी अपने आउटफिट व अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में हैं, फैंस अदिति के आउटफिट्स को बेहद पसंद कर रहे हैं

अदिति ने ऑफ शोल्डर येलो गाउन पहना तो फैंस का कहना था कि इस कांस में अदिति का लुक सबसे बेस्ट था

कांस लुक की तस्वीर शेयर करते हुए अदिति ने लिखा. फूल खिले, एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं

फेस्टिवल में अदिति ने पहले दिन ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहनाए जिसके फ्रंट अपर पर सिल्वर वर्क था