मलाइका अरोड़ा ने शेयर की
अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो
लिखा-मेरा लेजी बॉय
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन
कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के
सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं
मलाइका ने अपने ऑफिशियल
इंस्टाग्राम अकाउंट से अर्जुन की
मोनोक्रोमैटिक इमेज साझा की है फोटो
में अर्जुन सेमी न्यूड नजर आ रहे हैं
तस्वीर के साथ मलाइका ने एक
छोटा सा नोट भी लिखा है, मेरा
लेजी ब्वॉय- अर्जुन ने भी इस
पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी
इंस्टा स्टोरी पर लगाया
मलाइका व अर्जुन को अक्सर
साथ देखा जाता है, सोशल
मीडिया पर भी कपल काफी
ज्यादा एक्टिव रहता है और
अपनी तस्वीरें साझा करता रहता है
अर्जुन और मलाइका लंबे समय से
डेट कर रहे हैं, कई साल तक बचते
हुए दोनों रिलेशनशिप में रहे, लेकिन
बाद में उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया