हर्ष फायरिंग में भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली-घायल
निशा उपाध्याय को परफॉर्मेंस के
बीच लगी गोली, हर्ष फायरिंग में
हुईं घायल
बिहार के छपरा में एक कार्यक्रम
के दौरान हर्ष फायरिंग में निशा
उपाध्याय के पैर में गोली लगी
घटना निजी कार्यक्रम के दौरान
हुई, उस वक्त निशा सेंधुआर गांव
में मंच पर प्रस्तुति दे रही थीं
निशा को पटना के एक अस्पताल ले जाया गया वहां उनकी हालत स्थिर है, उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं
घटना के बाद घटनास्थल पर
अफरातफरी मच गई और जश्न
में शामिल लोग मौके से फरार
हो गए