बेटे संग मलाइका अरोड़ा ने किया
डिनर, शार्ट ड्रेस बन गई मुसीबत
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के कपड़ों
को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं
मलाइका अरोड़ा गुरुवार को अपने
बेटे अरहान खान के साथ स्पॉट हुईं
मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर की
पतली स्ट्रिप वाली गाउन पहनी है
मलाइका अरोड़ा के ड्रेस का गला बेहद डीप है, जिसमें वह अपने क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं
मलाइका ने एक छोटा सा हैंड बैग
और ब्लैक चश्मा कैरी किया है,
वहीं, अरहान ने ब्लैक टी-शर्ट के
साथ ग्रे ट्रैक पैंड और कैप लगाया
हुआ था
20 साल के बेटे अरहान खान संग
मलाइका का इस तरह से बोल्ड ड्रेस
पहनना लोगों को पसंद नहीं आया