मृणाल ठाकुर का कटआउट चेक
मैक्सी ड्रेस में कमाल का है समर
स्टाइल लुक
कान्स 2023 में शानदार डेब्यू करने
के बाद, मृणाल ठाकुर अपने बेसिक्स
लुक्स पर वापस आ गई हैं
मृणाल ठाकुर को चेक प्रिंट वाले
आउटफिट्स में देखा गया था,उनके
इस मैक्सी आउटफिट में बेहद बारीक
डिटेल्स हैं
रफल्स से सजी प्लंजिंग नेकलाइन
इस ड्रेस को स्टाइलिश स्पिन टच दे
रही है, ड्रेस का कटआउट पैटर्न भी
काफी अच्छा है
सिंपल मेकअप चॉइस के साथ मृणाल
ने अपने बालों को खुला रखा था, ये
काफी लाइट और स्टाइलिश समर
लुक है
ब्राइट ऑरेंज ड्रेस में मृणाल परफेक्ट समर वाइब दे रही हैं, ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन बोडिस पैटर्न के साथ कमाल का लग रहा है
डार्क ब्लू कलर के मोनोटोन जंपसूट
में मृणाल समर स्टाइल वाइब्स को
परफेक्ट तरीके से सेट कर रही हैं
जंपसूट के फ्लेयर्ड पैटर्न ने पूरे लुक
में स्टाइलिश एज जोड़ दिया है,
मृणाल का स्टाइल हमेशा एस्थेटिक
और क्लासी होता है