अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
को शादी के बंधन में बंधे
आज 50 साल पूरे हो चुके
3 जून 1973 को अमिताभ और
जया शादी के बंधन में बंध गए थे
ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेमिसाल
जोड़ियों में से एक मानी जाती है
सदी के महानायक कहे जाने वाले
अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी
जया बच्चन की जोड़ी हमेशा से
फैंस के बीच में हिट रही है
बिग बी ने जया को पहली बार
एक मैगजीन के कवर पेज पर
देखा था और जया को देखते
ही अमिताभ काफी इंप्रेस हुए थे
अमिताभ और उनकी पत्नी
जया ने 50 वर्षों में काफी
उतार चढ़ाव देखे
जया हर सुख.दुख में
अमिताभ के साथ रहीं
टूटने नहीं दी रिश्ते की जंजीर