-
Advertisement
कैबिनेट के फैसलेः पंचायत चौकीदारों को सौगात, मानदेय 500 रुपए बढ़ा
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में दो जिलों में राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोलने, जेल विभाग में वार्डन के 69 पदों और सोलन जिले के उप जेलों में सब वार्डन के 20 पदों पर भर्ती जैसे बड़े फैसले लिए गए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में पंचायत के चौकीदारों का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। पहले चौकीदारों का मानदेय 6200 रुपए था, जो अब 6700 रुपए हो गया है। जो पहली अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा ,करीब 3226 चौकीदारों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा राज्य में पावर डेवलपर्स से वॉटर सेस की वसूली के लिए जल शक्ति विभाग के प्रतिनिधियों की एक कमेटी गठित करने का भी फैसला लिया गया है, जिसकी अध्यक्षता ऊर्जा विभाग के सचिव करेंगे।
राज्य में 13 जगहों पर प्राथमिक स्तर तक के स्कूल बनेंगे। कांगड़ा जिले के फतेहपुर, ज्वालामुखी और हमीरपुर जिले के भोरंज में ये स्कूल खोले जाएंगे। अब इन स्कूलों का दायरा बढ़ा दिया गया है। कैबिनेट ने राज्य में शराबखानों के खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक कर दिया है। इसी तरह रोजगार केंद्रों में बेरोजगारों के पेपरलेस पंजीयन का भी फैसला लिया गया है। कैबिनेट ने मंगलवार को शिमला जिले के धामी में सरकारी कॉलेज में मेडिकल और नॉन मेडिकल क्लास शुरू करने का भी निर्णय लिया है।