-
Advertisement
धर्मशाला में शुरू हुआ डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट
धर्मशाला। यहां के पुलिस ग्राउंड में शुक्रवार को पहली बार डे-नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट (Day Night Football Tournament) का शुभारंभ हुआ। धर्मशाला (Dharmashala) फुटबॉल एसोसिएसन के अध्यक्ष वरुण गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता 9 से 11 जून तक चलेगी। इसमें करीब 23 टीमों के खिलाड़ियों सहित राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
वरुण ने बताया कि विजेता टीम को 21,000 रूपए और उपविजेता को 11,000 रूपए की राशि सहित स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1000 रूपए एंट्री फीस ली गई है। टीम में नौ खिलाड़ी रहेंगे, जिसमें से तीन खिलाडिय़ों को नियमित रूप से बदला जा सकता है।
यह भी पढ़े:एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप 16 सितंबर से, भारत में पहली बार होगी बड़े स्तर पर प्रतियोगिता
एसोसिएशन की ओर से युवा को नशे से दूर रखने के लिए व खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए और प्रतिभा को निखारने के लिए एसोसिऐशन की ओर से लगातार प्रयास किया जाते हैं, ताकि युवाओं के अंदर छिपा टेलैंट बाहर आ सके और वे एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुभेंदु भारद्वाज सचिव अर्श अवस्थी, कोच विजय भंडारी, सचिन, मेहरा, राकेश, अजय, प्रिंस डडवाल, रवि, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।