एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेटी
मालती मैरी ने पहली बार पहना लहंगा
मालती मैरी की क्यूट तस्वीर देख
छूटेगी हंसी तो दिल दे बैठेंगे फैंस
एक्ट्रेस प्रियंका ने बेटी मालती के
लहंगे की तस्वीर शेयर की है, जो
कि घर की पूजा में पहली बार पहना है
पहली तस्वीर मालती मैरी जोनस
की है, जो लंहगा पहने एक्ट्रेस का
हाथ पकड़े चलते दिख रही हैं
मालती पर्पल लहंगे में अपने बेली
बटन पर उंगली रखे हुए दिख रही हैं
दूसरी तस्वीर में मालती पूजा के
बाद फर्श से फूल उठाती नजर आ
रही है, कैप्शन में प्रियंका ने लिखा
पूजा टाइम, मिस यू नाना
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने
अपनी भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं
जिनसे फैंस की नजरें नहीं हटेंगी