-
Advertisement
मैनचेस्टर सिटी ने पहली बार जीती UEFA चैंपियंस लीग
इस्तांबुल। मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने शनिवार को यहां खेले गए फाइनल मैच में इंटर मिलान (Inter Milan) को 1-0 से हराकर पहली बार UEFA चैंपियंस लीग जीत लिया है। मैनचेस्टर सिटी के लिए इकलौता गोल रोड्री ने 68वें मिनट में किया। इंटर मिलान छठी बार और मैनचेस्टर सिटी दूसरी बार लीग के फाइनल में पहुंची थी। वहीं इससे पहले मैनचेस्टर सिटी को 2021 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। चेल्सी ने 2021 के फाइनल में सिटी को 1-0 से हराया था।
रियल मैड्रिड लीग की सबसे सफल टीम
रियल मैड्रिड लीग की सबसे सफल टीम है। उसने अब तक 14 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि 4 बार उपविजेता रही है। AC मिलान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उसने सात बार टाइटल जीता है। वहीं लिवरपूल और बायर्न म्यूनिख ने 6-6 बार खिताब अपने नाम किया है।
ट्रेबल जीतने वाली दूसरी इंग्लिश टीम
मैनचेस्टर सिटी ट्रेबल जीतने वाली दूसरी इंग्लिश टीम बन गई हैं। मैनचेस्टर से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह उपलब्धि हासिल की है। चैंपियंस लीग के अलावा मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग और एफए कप (FA Cup) जीता है। जो टीमें एक सीजन में अपनी लीग, कप और चैंपियंस लीग (Champion League) मिलाकर तीन मेजर ट्रॉफी जीतती हैं उससे ट्रेबल कहते हैं। यह उपलब्धि 14 बार UEFA चैंपियंस लीग जीतने वाली स्पेनिश टीम भी हासिल नहीं कर सकी है। हालांकि स्पेनिश टीम बार्सिलोना ने 2 बार यह कारनामा किया है। अब तक यूरोप की 8 टीमों ने ट्रेबल जीत चुकी है। मैनचेस्टर सिटी ट्रेबल जीतने वाली आठवीं टीम है।
यह भी पढ़े:बैडमिंटन का U19 नेशनल चैंपियन बना हिमाचल, सिंगल और डबल्स दोनों जीते