तेजस्वी प्रकाश की करण कुंद्रा
संग केमिस्ट्री ने बढ़ाई
सोशल मीडिया की गर्मी
30 की हो गई नागिन फेम एक्ट्रेस
तेजस्वी ने मुंबई के रेस्टोरेंट में
अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया
खास दिन के लिए एक्ट्रेस ने रेड
हॉल्टर,नेक गाउन पहना था जिसके
साथ उन्होंने एक स्लीक बन और
स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी किए थे
लेटेस्ट फोटो और वीडियो
में तेजस्वी प्रकाश बेहद
ही ग्लैमरस लग रही हैं
बर्थडे सेलिब्रेशन में करण कुंद्रा
की बात करें तो इस दौरान वे एक
ब्लैक टी-शर्ट के साथ नेवी ब्लू जैकेट
और मैचिंग ट्राउजर में नजर आए
तेजस्वी प्रकाश की पूरी फैमिली
मौजूद थी,उसी दौरान केक
काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया
तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण
कुंद्रा ने भी फोटो शेयर करते
हुए एक स्पेशल नोट लिखा