-
Advertisement
महिला सुपरहीरो के किरदार में दिखेंगी अदा शर्मा
मुंबई। ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा अब एक महिला सुपरहीरो के किरदार में दिखाई देंगी। इस लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। अदा शर्मा ने बताया कि उनकी आने वाले मूवी एक इंटरनेशन प्रोडक्शन हाउस की है। अदा का कहना है कि वह इस प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स वक्त आने पर शेयर करेंगी।
उन्होंने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ के बाद उन्हें अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। अदा शर्मा ने कहा, “मुझे हमेशा से महिला सुपरहीरो बहुत पसंद है। वह बेहतरीन काम करती हैं। और मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हां, मैं इस तरह की भूमिका निभाने जा रही हूं और मैं जल्द ही इसके बारे में और चीजें शेयर करूंगी। मैं खुद आपको बताने के लिए एक्साइटेड हूं। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसका हिस्सा बनकर मुझे सच में खुशी हो रही है और मजा आ रहा है।”
मिल रहे हैं अलग-अलग किरदार
अदा शर्मा ने आगे कहा, “मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना पसंद है और मैं खुशकिस्मत हूं कि लोग अलग-अलग किरदारों के लिए मेरे बारे में सोच रहे हैं। ‘द केरल स्टोरी’ के बाद मैंने सोचा नहीं था कि मुझे इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा। मैं किसी प्रोजेक्ट के बारे में तभी बात करना पसंद करती हूं, जब उसका ट्रेलर आता है। मैं जल्द ही इस पर और अधिक जानकारी शेयर करूंगी।”
यह भी पढ़े:मिल गया सुशांत सिंह राजपूत का डुप्लीकेट, फैंस के उड़े होश