आलीशान घर से कम नहीं है बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए खास अंदाज में बना घर

अंदर से बेहद खूबसूरत है सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्सियल घर का नजारा

पहले से हटके हैं इस बार घर की किचन, कलरफुल बनाया गया है डाइनिंग एरिया

लिविंग एरिया कुछ इस तरह का होने वाला है, जिसमें डी शेप का यैलो सोफा होगा

ओटीटी 2 का बेडरूम भी काफी कलरफुल है, जिसमें डबल बेड भी रखे गए हैं

सदस्यों की बातचीत के लिए खास तौर पर जगह-जगह सोफे रखे गए हैं

सलमान के कॉन्ट्रोवर्सियल टीवी रियलिटी शो के ओटीटी वर्जन का दूसरा सीजन 17 जून से शुरू होने वाला है