-
Advertisement
भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी: हिंदू एकता मंच ने थाना घेरा
ऊना। भगवान शिव (Lord Shiva) के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी के मामले में हिंदू एकता मंच (Hindu Ekta Manch) के कार्यकर्ताओं ने रविवार देर शाम मैहतपुर थाने (Maihatpur Thana) का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू संगठनों का आरोप है कि पुलिस ने उच्च न्यायालय में भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले डॉक्टर नदीम अख्तर (Dr Nadeem Akhtar) के खिलाफ अपना जायज पक्ष ही नहीं रखा। इसी के चलते डॉक्टर नदीम की अग्रिम जमानत अवधि 25 जून तक बढ़ाई गई है।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस जानबूझ कर इस मामले में अपना पक्ष कमजोर प्रस्तुत कर रही है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने प्रदर्शनकारियों को कड़ी मशक्कत से शांत किया। हिंदू एकता मंच के संयोजक चंदन शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर डॉक्टर नदीम के साथ वीआईपी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी हिंदू संगठन जांच अधिकारी की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। इसके चलते अब जांच अधिकारी को बदलवाया गया है। चंदन शर्मा ने कहा कि यदि अब भी पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो हिंदू संगठन उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की ही होगी।