-
Advertisement
दुनिया के तीसरे नंबर पर आई सात्विक-चिराग की जोड़ी, सिंधु 12वें स्थान पर
नई दिल्ली। भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satvik Reddy) और चिराग शेट्टी (Chirah Shetty) की जोड़ी ने रविवार को इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) जीतने के बाद अपनी रैंकिंग में भारी सुधार किया है। अब यह दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी बन गई है। मंगलवार को जारी BWF की ताजा रैंकिंग में इस जोड़ी ने अपने करियर की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग हासिल कर ली। सात्विक-चिराग अपनी पिछली रैंकिंग से एक स्थान ऊपर उठकर पुरुष युगल (Mens Double) की विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी ने रविवार (18 जून 2023) को इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने टूर्नामेंट की दूसरी सीड हारून चिया और वूई यिक सोह की मलेशियाई जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 और 21-18 के अंतर से हराया था। पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल, फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब और मौजूदा सीजन में इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन 300 खिताब जीतने वाली सात्विक और चिराग की जोड़ी के अब 15 टूर्नामेंट में 82331 अंक हैं।
सुपर-1000 का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी
चिराग-सात्विक की जोड़ी BWF वर्ल्ड टूर सुपर-1000 का टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी। इतना ही नहीं, यह इकलौती भारतीय जोड़ी है, जिसने BWF वर्ल्ड टूर में सुपर-100, सुपर-300,सुपर-500, सुपर-750 और सुपर-1000 चारों टाइटल जीते हैं।
सिंधु 12वें स्थान पर पहुंची
महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सिंधु सात साल में पहली बार मार्च में शीर्ष 10 की रैंकिंग से बाहर हो गई थीं। महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी 16वें स्थान पर बनी हुई है।
प्रणय 9वें स्थान पर बरकरार
मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय (HS Pranay) 9वें स्थान पर बरकरार हैं। लक्ष्य सेन को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। वो अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। किदांबी श्रीकांत भी तीन स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़े:चिराग-सात्विक इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय