-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप शिमला में 23 जून को
शिमला। पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के जन्मदिन पर यहां 23 जून को अंतरराष्ट्रीय प्रो. बॉक्सिंग टूर्नामेंट (International Pro Boxing Tournament) का आयोजन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन का यह आयोजन रिज मैदान पर होगा। इसमें भाग लेने आने वाले प्रतिभागी शिमला (Shimla) पहुंच चुके हैं।
प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र स्तान ने कहा कि टूर्नामेंट में भारत सहित 5 देशों के बॉक्सर (Boxer) हिस्सा लेंगे। इसमें रूस, वियतनाम, साऊथ कोरिया, फिलीपीन्स शामिल हैं। टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मौजूद होंगी। समापन अवसर पर प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा ही आयोजन अब हर साल वीरभद्र सिंह के जन्मदिवस पर हिमाचल के अलग-अलग जिलों में होगा। इसमें विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे।
इनके बीच होगी फाइट
लाइट वेट वर्ग में भारत के “लवप्रीत सिंह” वियतनाम के “दाई लाम” से और भारत के अर्जुन सुपर लाइट वेट वर्ग में फिलिपीन्स के “जूआनटियों से भिड़ेंगे। तीसरे मैच में कोरिया के “जोईवॉन किंम” बेल्टर वेट वर्ग में भारत के नितविर से लड़ेंगे। चौथा मुकाबला खेलो इण्डिया गेम में गोल्ड मेडल जीत चुके हिमाचल के बॉक्सर सक्षम ठाकुर का मुकाबला लाइट हेवी वेट वर्ग में रूस के मुसालोव से होगा। अंतिम मुकाबला लाइट हेवी वेट वर्ग में भारत के कार्तिक व रूस के मक्सिम राइटर के बीच खेला जाएगा।