भारत के सात रेस्तरां ने दुनिया के 150 सबसे प्रसिद्ध रेस्तरां की सूची में जगह बनाई है

कोझिकोड के पैरागॉन रेस्तरां को दुनिया का 11 वां सबसे प्रसिद्ध रेस्तरां  है

लिस्ट में वियना, फिग्ल्मुलर (ऑस्ट्रिया) टॉप पर है

इसके बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित काट्ज्स डेलिसटेसन का नाम आता है

इंडोनेशिया के सानूर में वारुंग माक तीसरे स्थान पर आता है

12वें स्थान पर लखनऊ की टुंडे कबाबी है। यहां का गलौटी

कबाब काफी फेसम है कोलकाता के पीटर कैट रेस्त्रां को 17वां स्थान मिला है