फ्रिज की गंदगी इस तरह
से करें मिनटों में साफ
सारा सामान बाहर निकाल
लें, पुराना सामान फेंक दें
माइल्ड डिश सोप और गर्म
पानी मिक्स कर फ्रिज के
अंदर सफाई करें
दरवाजे के चारों ओर रबर
पर जमी गंदगी को सिरके
और पानी से साफ करें
हैंडल-कंट्रोल पैनल बाहरी
हिस्सों को हल्के डिटर्जेंट या
सही क्लीनर से साफ करें।
हर तीन महीने में या जरुरत
के अनुसार कम से कम एक
बार साफ जरुर करों।
दाग या बदबू के लिए पानी
और सफेद सिरके के घोल
को मिलाएं और साफ करें।
बेकिंग सोडा से भरा एक छोटा
कंटेनर फ्रिज के अंदर रख दें।