सचिन तेंदुलकर लंदन की
सड़कों पर पुराने दोस्त के साथ
घूमते दिखे-साझा की तस्वीरें
सचिव परिवार संग विदेश में छुट्टियां
मना रहे हैं, इस बीच लंदन में
उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान
ब्रायन लारा से मुलाकात की
सचिन ने हाल ही में परिजनों
संग केन्या से भी तस्वीरें शेयर की
जिसमें वह मसाई मारा के जंगलों
में घूम रहे हैं
केन्या के मसाई मारा के जंगलों
में कुदरत का मजा तो है ही साथ
ही वाइल्ड लाइफ के दिलचस्प
नजारे भी दिखाई देते हैं
सचिन तेंदुलकर ने एक पेड़ के
पास खड़े होकर अपनी वाइफ
अंजली और बेटी सारा के साथ
एक फोटो क्लिक की है
इसके अलावा चंद और तस्वीरें
हैं, जिसमें पूरी तेंदुलकर फैमिली
सफारी का मजा लेते हुए दिख रही है
तीनों का लुक बेहद स्टाइलिश
और रिफ्रेशिंग नजर आ रहा है
सचिन ने कुछ वाइल्ड एनिमल्स
की रोमांचक फोटो भी पोस्ट की है