कंगना रनौत ने चंद्रमुखी 2 की
रिलीज डेट का किया ऐलान, 5
भाषाओं में आएगी फिल्म
चंद्रमुखी 2 सितंबर में गणेश
चतुर्थी के मौके पर स्क्रीन पर
आएगी
कंगना ने इंस्टाग्राम पर रिलीज की
घोषणा के साथ राघव लॉरेंस का
फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया
पी वासु के निर्देशन में बनी फिल्म में
वडिवेलु, राधिका सरथकुमार और
लक्ष्मी मेनन जैसे सितारे नजर आएंगे
यह फिल्म साल 2005 में आई सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है
इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगू,
मलयालम और कन्नड़ भाषा में
रिलीज किया जाएगा