महेश बाबू की बेटी सितारा पर लोग
हुए फिदा, लेटेस्ट वीडियो देख बोले,
मां भी फेल
सितारा के कर्ली बाल, लंबी हाइट,
खूबसूरत चेहरा देख लोग हुए हैरान
सितारा हाइट में पापा के कन्धों से
ऊपर तक पहुंच गई और दिखने में
बिलकुल अपने पिता पर गई
महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता
शिरोडकर से शादी की है, नम्रता
शिरोडकर मॉडल रह चुकी हैं
फिल्म वामसी के सेट पर नम्रता को
महेश बाबू से प्यार हो गया था और
चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने
शादी की
शादी के बाद महेश बाबू नहीं चाहते थे
कि नम्रता फिल्मों में कम करें इसलिए
एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो गईं
नम्रता शिरोडकर इंस्टा पर अपने फैंस
से जुड़ी हुई हैं और अपनी और फैमिली
की फोटो शेयर करती रहती हैं