-
Advertisement
शॉर्ट सर्किट के बाद बोला बिजली विभाग – भोजपुर बाजार को मिलेगी तार के जंजाल से आजादी
मंडी। सुंदरनगर शहर के मुख्य बाजार भोजपुर (Bhojpur Market of Sundernagar) को जल्दी ही खंबों में तार के जंजाल से आजादी मिलेगी। यह भरोसा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार कौंडल ने व्यापारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि बाजार में बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाएगा, ताकि भविष्य में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं न हों।
भोजपुर बाजार में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट की घटना हुई थी। शनिवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों, पार्षद नरेश वर्मा और व्यापार मंडल सुंदरनगर के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बाजार का निरीक्षण किया।
बाजार में विद्युत विभाग की तारें कम और अन्य संस्थानों की तारों का जंजाल बना हुआ है। इससे विद्युत तारों के रखरखाव व व्यवस्थित करने में परेशनियां सामने आ रही है। राजेश कुमार कौंडल ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे बाजार में विद्युत तारों को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने के आदेश दिए गए है। इसके साथ-साथ भोजपुर बाजार में एक नया ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा।