इलियाना डिक्रूज जल्द बनने
वाली हैं मां, शेयर की अपने होने
वाले बच्चे के पिता की तस्वीर
बिना शादी के मां बनेगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना
डिक्रूज, इन दिनों प्रेगनेंसी
एन्जॉय कर रही
अब इलियाना डिक्रूज ने
अपने बॉयफ्रेंड की एक
तस्वीर शेयर की है लेकिन
चेहरा नहीं दिखाया
शेयर की गई इस फोटो में
इलियाना के मिस्ट्री मैन अपने
डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं
वह डॉग को नीचे मुंह करते
हुए किस कर रहे हैं, इस
तस्वीर के कैप्शन में
उन्होंने लिखा, पपी लव
इस तस्वीर से पहले
इलियाना ने कुछ दिन
पहले भी ब्वॉयफ्रेंड संग
एक फोटो साझा की थी
फोटो काफी धुंधली थी
जिसमे उनका चेहरा साफ
नजर नहीं आया
इलियाना की बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म रणबीर कपूर के साथ बर्फी
थी, आखिरी बार एक्ट्रेस अनफेयर
एंड लवली फिल्म में दिखी थी
FIND OUT MORE
अजय देवगन के साथ डेब्यू करने जा रही हैं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी
अजय देवगन के साथ डेब्यू करने जा रही हैं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी