आकांक्षा पुरी बोली, गलत था तो प्रोमो
तो बनाकर क्यों चलाया, सलमान खान
की फटकार का दिया जवाब
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हो चुकीं आकांक्षा पुरी इन दिनों सुर्खियों में लगातार बनी हुई हैं
एक्ट्रेस जद हदीद के साथ बिग बॉस के घर में हुए अपने लिपलॉक को लेकर काफी चर्चा में हैं
बिग बॉस के घर से बाहर आने के
बाद आकांक्षा ने शो के मेकर्स पर
जमकर निशाना साधा है
आकांक्षा ने कहा, मुझे नहीं पता था कि यह इतना नेगेटिव हो जाएगा, जब सलमान सर ने मुझे कहा तब मुझे एहसास हुआ
टास्क में जैद के अलावा किसी और के
साथ भी किस करना होता तब भी मैं
करती क्योंकि मुझे टास्क जीतना था
अगर सॉरी हैं तो हम सब सॉरी हैं, पर मैं बिल्कुल भी सॉरी नहीं हूँ, वो मेरे लिए सिर्फ एक टास्क था, मैंने टास्क किया और जीता
आकांक्षा ने आगे कहा, अगर यह इतना ही गलत होता तो ऐप में इसके प्रमोशन वीडियो नहीं बनते