-
Advertisement
कांगड़ा: चक्की पुल बंद, कालीनाथ कालेश्वर मंदिर को करवाया खाली
धर्मशाला। जिले में एनएच-154 के तहत चक्की पुल को मरम्मत के लिए बंद (Chakki Bridge Closed) किया गया है। इस पर ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि केवल NHAIतथा आपदा प्रबंधन वाहनों को ही पुल से गुजरने की अनुमति होगी। कांगड़ा (Kangra District of Himachal) में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। रक्कड़ में ब्यास नदी (Beas in Rakkad) का जल स्तर बढ़ने से कालीनाथ कालेश्वर मंदिर को खाली करवा दिया गया है। श्रद्वालुओं के लिए 11 जुलाई तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित उपमंडलाधिकारी को आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने रविवार को जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा की तथा राहत पुनर्वास के कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। लोगों से ब्यास नदी के आसपास नहीं जाने का आग्रह भी किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव हो सके।
ब्यास के जलस्तर पर नजर
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि ब्यास नदी में जल स्तर काफी बढ़ गया है तथा इस स्थिति को लेकर जिला प्रशासन ने पौंग डैम प्रबंधन के साथ भी संपर्क साधा है ताकि जरूरत महसूस होने पर पौंग डैम (Pong Dam) के गेट जल निकासी के लिए खुलवाए जा सकें। उन्होंने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
यह भी पढ़े: धर्मशाला: भारी बारिश से कार पर गिरा पेड़, खंबे के तार टूटे