-
Advertisement
मंडी में राजस्व मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, बोले- सबकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता
मंडी। बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज तड़के मंडी शहर, पंडोह और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान सीपीएस संजय अवस्थी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया तथा डीसी अरिंदम चौधरी भी उनके साथ रहे। नेगी ने मंडी में हनुमान घाट तथा अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनसे बात की तथा उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से पीड़ित सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है । उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सबकी सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। मंत्री ने प्रभावितों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी की तथा जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि लगातार भारी बारिश से मंडी समेत पूरे प्रदेश में बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है। अनेक परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। सभी परियोजनाओं को यथाशीघ्र बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या पेश न आए।