-
Advertisement
रेसलर विनेश फोगाट घर पर नहीं मिलीं, फोन नहीं उठाया, अब NADA का नोटिस
नई दिल्ली। रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नोटिस जारी किया है। डोप नियंत्रण अधिकारी (DCO) ने 27 जून को सोनीपत में प्रताप कॉलोनी के पते पर विनेश के घर का दौरा किया, लेकिन वह वहां नहीं मिलीं। वह फोन पर भी उपलब्ध नहीं थीं।” विनेश गुरुवार से बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज 2023 से प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करेंगी। उन्हें 14 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा।
पति सोमवीर राठी ने भी नहीं दिया जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि DCO ने उस वक्त पहुंचने की कोशिश में 40 मिनट से अधिक समय बिताया और उसके पति सोमवीर राठी को भी फोन किया, लेकिन उनकी और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। नाडा के परियोजना अधिकारी अंकुश गुप्ता ने विनेश से एडीआर के ठिकाने आवश्यकताओं का पालन करने में विफलता पर जवाब देने को कहा है। जो एथलीट रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल आरटीपी (RTP) का हिस्सा है, उन्हें हर 3 महीने में अपने ठिकाने की जानकारी अपडेट करने के लिए एंटी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करना पड़ता है। जिसमें उन्हें अपना पता, ईमेल पता, फोन नंबर, कार्यसूची, प्रशिक्षण स्थल और कार्यक्रम शामिल करना होता है।
यह भी पढ़े:लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु यूएस ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में
3 बार ठिकाने पर न मिलने से होती है सजा
इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देने के लिए विनेश फोगाट के पास 14 दिन का समय है। हालांकि यह एक साल में पहली बार है, जब उन्हें ठिकाने की विफलता का अनुभव हुआ है। डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन जिसके परिणामस्वरूप 12 महीने की अवधि के दौरान तीन ठिकाने विफलताएं होती हैं, दो साल की सजा से दंडनीय है।