-
Advertisement
बीएसएल कॉलोनी के जर्जर क्वार्टर में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव
सुंदरनगर। सुंदरनगर की बीएसएल कॉलोनी (BSL Colony) के एक जर्जर मकान में करीब 50 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया है। मकान के बाहर से गुजरने वाले लोगों ने जब बदबू महसूस की तो अंदर जाकर देखने पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया।
उन्होंने बीएसएल थाना (BSL PS) को इस बारे सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त पप्पू के रुप में हुई है। वह पिछले कई सालों से सुंदरनगर स्थित बीएसएल कॉलोनी में ही जहां स्थान मिलता था, वहां रह लेता था। वह ढाबों में छोटा-मोटा काम कर अपना खर्च निकाल रहा था। वह कहां का रहना वाला था, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी बोधराज ने बताया मृतक के शव का नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम कराया गया है।
यह भी पढ़े:बर्थडे पार्टी मनाने दोस्तों के साथ गया था, चलती गाड़ी से गिरा-गई जान