बड़ी हो गई है सलमान खान
की मुन्नी, हर्षाली मल्होत्रा की
खूबसूरती के आगे सब फेल
हर्षाली मल्होत्रा को
पपाराजी ने मुंबई के बांद्रा
में देखा तो उनकी फोटो लेने
के लिए उत्सुक हो गए
हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान
खान के साथ फिल्म बजरंगी
भाईजान में काम किया था
मुन्नी के नाम से फेमस
हर्षाली मल्होत्रा की मासूमियत
देखने के बाद फैंस उनकी
तारीफ कर रहे है
बीते आठ सालों में अब
हर्षाली मल्होत्रा को पहचानना
मुश्किल हो गया है
साल 2015 में कबीर खान
की डायरेक्टेड फिल्म बजरंगी
भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर
खूब धमाल मचाया था
फिल्म में करीना कपूर और
सलमान खान की जोड़ी से
ज्यादा छोटी मुन्नी ने स्क्रीन
पर आग लगा दी थी
बिल्कुल सिंपल होने के
बावजूद हर्षाली खूबसूरती
में करीना-कटरीना को भी
टक्कर देती दिखीं
33 साल की भूमिका
पेडनेकर ने करवाया
हीलिंग सेशन,रिवीलिंग
कपड़े पहनकर हुई ट्रोल
33 साल की भूमिका
पेडनेकर ने करवाया
हीलिंग सेशन,रिवीलिंग
कपड़े पहनकर हुई ट्रोल
FIND OUT MORE